
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बालबोआ ने 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। अब शिव शास्त्री बालबोआ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इसका प्रीमियर 14 जुलाई (शुक्रवार) को अमेजन प्राइम वीडियो पर हो गया है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो अब घर बैठे इसे देख सकते हैं। शिव शास्त्री बालबोआ में अनुपम के अलावा नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे। इसका निर्देशन अजयन वेणुगोपालन द्वारा किया है, जबकि किशोर वरिएथ शिव शास्त्री बालबोआ के निर्माता हैं। फिल्म की कहानी अजयन वेणुगोपालन ने लिखी है। आने वाले दिनों में अनुपम द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे। द इंडिया हाउस, इमरजेंसी और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्में भी अनुपम की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं।