धमतरी | महिलाओं के लिए तीजा पर्व खास होता हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते बहू बेटियों के मायके आने जाने पर पंचायतो ने पाबंदी लगा दी थी जिसके कारण महिलाओं मे मायूसी रही | क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने अनूठी पहल करते हुए मायके नही जा पाने वाली तिजहारिन बहनों के लिए गांव में एक जगह सामूहिक स्थल पर पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई | महिलाओ ने पूजा अर्चना कर पति के लिए दीर्घायु की कामना की। भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के पश्चात सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए रात्रि में भजन कीर्तन, अन्ताक्षरी व रंगोली, मेहन्दी आदि मनोरंजन कार्यक्रम तिजहारिन बहनों के द्वारा किया गया। अनीता ध्रुव व सरपंच नरेश कुमार दीवान ने सभी तिजहारिन बहनों को एक साथ एकत्रित कर करुभात खिलाकर परम्परा का पालन किया | तिजहारिनों को साड़ी भेंट की गई ।