
धमतरी | महंत राजश्री महामंडलेश्वर राम सुंदर दास जी (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ.ग. शासन) पशु क्रूरता निवारण समित के बैठक लेने धमतरी बैठक पहुचे इस तारतम्य में लोहरसी रेस्ट हाउस में कांग्रेस जनों के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, विजय देवांगन महापौर नगर निगम धमतरी, ईश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, गौरी शंकर पांडे, उदित नारायण साहू, अंबर चंद्राकर, तरुण राय, संकेत गुप्ता, संदीप ध्रुव, भागी निषाद, डिकेश देवांगन, लोकेश नेताम, भागवत साहू, पूरन सोनी, गोदु नागरची, कुणाल यादव, आशुतोष खरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।