
अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की कवायद 20 मार्च को पोटियाडीह और 21 मार्च को सोरम ग्राम पंचायत में लगेंगे शिविर
धमतरी | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा जिले के अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके परिपालन में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में आगामी दिनों में कम्प्यूटर हार्डवेयर का निःशुल्क प्रशिक्षण युवाओं को दिया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण से जिले के दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों के युवाओं को जोड़ने और प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से लाईवलीहुड कॉलेज की ओर से ग्राम पंचायत पोटियाडीह और सोरम में शिविर लगाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के युवाओं को लाभान्वित किया जा सके। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि 20 मार्च को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक ग्राम पंचायत भवन पोटियाडीह और 21 मार्च को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक ग्राम पंचायत भवन सोरम में शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा संबंधित सरपंच एवं सचिव को सुनिश्चित करने कहा गया है कि वे ग्राम और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण में शामिल करने को लिए मुनादी कराएं।