अग्निवीर लिखित परीक्षा पूर्व सेमिनार सम्पन्न

2

धमतरी | शासकीय गर्ल्स कॉलेज धमतरी में अग्निवीर लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें अग्निवीर के लिए होने वाले परीक्षा में सिलेबस किस प्रकार का होगा इस टॉपिक पर विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में श्री जीवनलाल निषाद द्वारा परीक्षार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें रीजनिंग बुक, सामान्य ज्ञान बुक के बारे में बताकर मेजर राम सिंह यादव, मेजर आर डी अहलूवालिया, डॉ ए. पी.लाल द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ने की सलाह दी गई, निरंतर अभ्यास करते हुए पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करके आत्माकलन करना। जिले के ग्राम उरपुटी, कांदुल, भटगांव, करेठा, डोड़की, भोयना,बरारी, खरतुली, दरगहन, सिलौटी, सलोनी, कोलियारी, बोरसी, झांझरकेरा, मोहलई, कुकरेल, सोनेवारा, दर्री, रुद्री, बकली, पीपरछेड़ी सहित बड़ी संख्या में शहरी परीक्षार्थी सेमिनार में सम्मिलित हुए। जिस प्रकार माननीय कलेक्टर अबिनाश मिश्रा द्वारा सेमिनार की रूपरेखा बनाई गई थी उसके अनुरूप परीक्षार्थियों की उपस्थिति सकारात्मक रही,वहीं एसडीएम पीयूष तिवारी ने सेमिनार की अंतिम कड़ी में परीक्षार्थियों से प्रश्न पूछा सेमिनार में आपने किन-किन बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की उत्तर में हर्ष सोनकर ने बताया कि हम लोग शारीरिक प्रशिक्षण निरंतर कर रहे हैं यहां लिखित परीक्षा के लिए समय प्रबंधन, सिलेबस,लेखक के बारे में जानकारी मिली।
कार्यक्रम में उपस्थित एसडीम पीयूष तिवारी, प्राचार्य डॉ अनीता राजपुरिया शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी, डॉ डी.आर. चौधरी, डॉ रोहिणी मरकाम, थॉमस पाल प्रभारी खेल अधिकारी (शिक्षा विभाग) डॉ चंद्रशेखर बांधे, क्रीड़ा अधिकारी कन्या महाविद्यालय,मधुमाधव देव सहायक प्राध्यापक, जीवन निषाद विषय विशेषज्ञ,जगतपति देव सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक राजकुमार सिन्हा,खिलेंद्र साहू,संदीप सिन्हा, गोपेश साहू, लीना यादव, विकास सिंह ठाकुर,देवभरत साहू कैलाश ध्रुव उपस्थित रहे।