
संगठन के कार्यों को पुरे मनोयोग से करना हमारी जिम्मेदारी – शशि पवार
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय मे संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिले के संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने कहा कि संगठन के कार्य लगातार चलने वाले कार्य हैं और भाजपा का कार्यकर्ता वर्ष भर बिना रुके बिना थके काम करता है । उन्होंने पिछले 2 माह से चल रहे विस्तारक योजना को लेकर जानकारी प्राप्त किया तथा सभी शक्ति केंद्र के विस्तारकों एवं साइबर विस्तारकों से इस महत्वपूर्ण कार्य को समय सीमा मे संपन्न करने का आग्रह किया । श्री शर्मा ने धमतरी मे पिछले दिनों हुए जेल भरो आंदोलन तथा गरीब कल्याण जनसभा की अभुतपूर्व सफलता पर बधाई देते हुए 2023 विधानसभा के लिये इसी ऊर्जा और जोश के साथ कार्य करने का आग्रह किया । उन्होंने सभी मंडलों तथा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से संगठन के कार्यों के विषय मे समीक्षा की । आगामी पखवाड़े के लिये जो कार्यक्रम पार्टी द्वारा निर्देशित किये गये हैं उसको लेकर भी मार्गदर्शन दिया । उन्होंने सभी पदाधिकारियों से शत प्रतिशत बूथों तक पहुँचने का परामर्श दिया । अग्निपथ जैसे देशहित की योजनाओं के हिंसक विरोध को उन्होंने विपक्ष का सुनियोजित षड्यंत्र कहा तथा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि जनता तक सही जानकारी पहुँचायें ।
जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने 21 जून से 6 जुलाई तक किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय मे भी विस्तार से जानकारी दी । 21 जून विश्व योग दिवस शक्तिकेंद्र स्तर पर मनाया जायेगा । 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस जिला स्तर पर मनाया जायेगा । 24 को मंडल स्तर पर तथा 25 व 26 को बूथ स्तर पर गोष्ठी आयोजित करके तथा सेवा के कार्य, स्वच्छता, वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रम किये जाने है । 25 जून को आपातकाल की बरसी पर मीसबंदीयो का सम्मान का कार्यक्रम किया जायेगा । 26 जून को प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर श्रवण करेंगे । 6 जुलाई को स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती को भी बूथ स्तर पर मनाया जायेगा । सभी कार्यक्रमों के लिये प्रभार तथा कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गयी । उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यों को पुरे मनोयोग से करना हम सब की जिम्मेदारी है । बैठक को रामु रोहरा, पिंकी शाह, सरला जैन ने संबोधित किया । पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने प्रदेश मे पारित राजनैतिक प्रस्ताव का पठन किया । संचालन महामंत्री कविन्द्र जैन ने किया । आभार प्रदर्शन महामंत्री प्रकाश बैस ने किया । इस अवसर पर महेंद्र पंडित, हेमंत माला, दिनेश्वरी नेताम, अरविंदर मुंडी, ज्योति चंद्राकर, श्यामा साहू, गौकरण साहू, रविकांत चंद्राकर, राजेंद्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, विथिका विश्वास, हरि सोनवानी, विजय मोटवानी, महेंद्र नेताम, दमयंतीन साहू, खुबलाल ध्रूव, धनेश्वरी साहू, हुमित लिमजा, अमर सिंह पटेल, रवि दुबे, विकल गुप्ता, नागेंद्र शुक्ला, आदर्श चंद्राकर, कमल डागा, विजय साहू, मोहन नाहटा, कुलेश्वर चंद्राकर, अकबर कश्यप, विजय यदु, हेमंत चंद्राकर, पुष्पेंद्र साहू, प्रभात बैस, अखिलेश सोनी, रामायण सिन्हा, रोहिताश मिश्रा, विनोद पांडे, अमित अग्रवाल, रामखिलावन कंवर, नेमु निषाद, अविनाश दुबे, मोहन पुजारी, ईश्वरी नेताम रीतू साहू, डॉ गजेंद्र साहू, डॉ ललित साहू, डॉ रामायण साहू
सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।