अंबेडकर वार्ड में आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पार्षद पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा,वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों हुआ

146

धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी के डां.भीमराव अंबेडकर वार्ड साहू भवन श्रीराम कॉलोनी पास आंगनबाड़ी भवन (लागत राशि 9.90) का भूमि पूजन लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेशठाकुर,वार्ड पार्षद एवं पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा,वार्ड के वरिष्ठ जीवन लाल यादव,दूजराम साहू,रमेश निर्मलकर के द्वारा किया गया।

राजेश ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर वार्ड मे आंगनबाड़ी भवन के लिए वार्ड पार्षद एवं वार्डवासी द्वारा काफी समय से आंगनबाड़ी भवन की यहां जरूरत महसूस की जा रही थी।भूमि पूजन के दौरान वार्डवासियों में उत्साह भी देखने को मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को बधाई देते हुए कहा कि आप अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं ,आप सब बच्चों में अच्छे गुणों की आधारशिला बनाते है तथा उन्हें कुपोषित होने से बचाते है इसलिए अपने कार्यों को और अच्छा से करें।
भूमि पूजन पश्चात वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय पोयाम,लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर कुलेश्वर सोनी,पिंटू यादव,जीवन लाल यादव,दूजराम साहू,रमेश निर्मलकर,कृष्णा यादव,मुकेश शर्मा,किरण गौतम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आनंद गौतम,सुनील रजक,विजय रात्रे, वीरेंद्र साहू,इंजीनियर वेद प्रकाश साहू,सहित वार्डवासी उपस्थित थे।