अंत्योदय के मूलमंत्र से करोड़ों कार्यकर्ताओं की तपस्या से सृजित पार्टी है भाजपा : रंजना साहू

120

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर शीतला पारा वार्ड क्रमांक 2 के बुथ क्रमांक 176 में मान. मोदी जी का संदेश सुनकर विधायक ने किया वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर उन सभी महापुरुषों को प्रणाम कर अपना सर्वस्व समर्पित कर भाजपा को यहाँ तक पहुंचाया एवं समस्त कार्यकर्ता बन्धुओं-भगिनीयों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अपने निज निवास में कमल फूल का झंडा लहरा कर बधाई दिए तदुपरांत भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर शीतला पारा वार्ड क्रमांक 02 के बुथ क्रमांक 176 में यशस्वी प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के संदेश को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सुना। कार्यकर्ता के घर के छत पर भाजपा का प्रतीक कमल फूल का झंडा लगाया और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने समर्पण भावना से भारतीय जनता पार्टी की सेवा की ऐसे हमारे पुरोधा ढेलूराम देवांगन एवं रामस्वरूप देवांगन का विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने तिलक लगाकर साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किए। विधायक ने कहा कि अंत्योदय के मूलमंत्र से करोड़ों कार्यकर्ताओं की तपस्या से सृजित भारतीय जनता पार्टी है।

पूरा देश भाजपा की 44वां स्थापना दिवस मना रहा है। सेवा में समर्पित पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारी संगठन की नींव व सशक्त भारत निर्माण की शक्ति है, भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र सेवा ही संगठन की भावना से सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलकर सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण के लिए अग्रणी है। इस अवसर पर भाजपा जिला आईटी सेल प्रभारी विनय जैन, लाभार्थी प्रभारी वेदराम मारकंडे, बीएलओ टू गणेश विश्वकर्मा, पारस मारकंडे, बुथ सचिव पवन देवांगन, बूथ अध्यक्ष सोनू नाग, श्रीमती रुक्मणी बघेल, कामिनी निषाद, कामदेव ध्रुव, दीपक पटेल, मनमोहन ढीमर, संतोष लहरे, विभा देवांगन, गौतम देवांगन, सत्यनारायण देवांगन, हेमंत साहू, दीपक पटेल, बलराम देवांगन, दुष्यंत देवांगन, जितेंद्र देवांगन, राहुल लहरें मुख्य रूप से उपस्थित रहे।