
तेजगति, शराब सेवन,तीन सवारी के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का किया जा रहा है प्रयास
Dhamtari.पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में होली पर्व के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का पालन करने के उद्देश्य से सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान के तहत विगत 03 दिवस में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 215 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 1,13,900/- रू समन शुल्क वसूल किया गया है, जिसमें बिना हेलमेट के 10, बिना सीटबेल्ट के 58, तेजगति 02, दोपहिया में तीन सवारी 19, गलत दिशा के 20, बिना लायसेंस के 03, प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले 03, प्रेशर हार्न का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले 22 वाहन चालकों के साथ शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 09 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है, जिसमें से 02 वाहन चालकों को माननीय न्यायालय द्वारा 10000-10000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। होली पर्व में दुर्घटनारहित सुगम यातायात व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा फिक्स पाईंट विशेष चेकिंग अभियान चलाने निर्देश दिया गया है, जिसमें तीन सवारी, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, तेजगति से हुड़दंग करते हुए वाहन चलाने वाले, वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।
धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है, कि यातायात नियमों का पालन करें, और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दें।
यह अभियान आगे भी जारी रहेगी, जिससे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के साथ सड़क दुर्घटना में कमी लाये जा सके।