Home Local होली के दिन भी हुई चालानी कार्यवाही

होली के दिन भी हुई चालानी कार्यवाही

धमतरी। होली के उत्साह में लोंगो को ३ सवारी चलना महंगा पड़ गया जब यातायात पुलिश ने चौक चोराहो में चलानी कार्यवाही की और ३० से अधिक गाडियों का चालान काटा  |  होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चेतावनी दी गई थी कि होली के दिन कोई भी दुपहिया वाहन में तीन सवारी, शराब पीकर वाहन न चलाएं। भोपू, मुखौटा लगाकर भी वाहन न चलाएं, ऐसे करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। यदि सिलसिले में उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर यातायात प्रभारी ने शहर के अलग-अलग पॉइंट में कार्यवाही की ,जिसमें 30 से अधिक वाहनों को जप्त किया गया।
इसमें वे लोग भी फस गए जो सिर्फ तीन सवारी थे न किसी प्रकार के नशा किए थे नहीं अन्य ।जिससे आक्रोश भी देखा गया,क्योंकि वाहन इन्हें आज नहीं मिलेगी कल ही यातायात चौकी में चालान पटाने के बाद ही वाहन मिल पाएगी। हालांकि जिन क्षेत्रों में यह कार्यवाही की गई वहां लोग बचते बचाते रहे।शहर के अन्य हिस्सों में मस्ती से निकलते भी नजर आए।
error: Content is protected !!
Exit mobile version