हितग्राहियों को मिले शासकीय योजनाओ का लाभ : डॉ. लक्ष्मी ध्रुव

578

मेचका में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण का भूमिपूजन

नगरी | सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम पंचायत मेचका मे नवीन प्राथमिक शाला भवन का  भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने  ग्रामपंचायत मेचका एवं आश्रित ग्राम खालगढ़ मे छत्तीसगढ़ शासन की योजना अंतर्गत 45 भुंजिया परिवार हितग्राहियों को मच्छरदानी का वितरण किया | उन्होंने कहा  कि मेचका प्राथमिक शाला भवन अति जर्जर अवस्था में था | हमने प्रमुखता के साथ इस समस्या को हल करने का ग्रामीणों से वादा किया था जिसे आज कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है| सिहावा विधानसभा मे शहरी क्षेत्रों के मुकाबले शिक्षा व्यवस्था कमजोर है | शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार काम कर हम इस अंतर को कम करने का प्रयास कर रहे है। कोरोना वायरस के चलते शिक्षा प्रणाली का स्वरूप पूर्णतः बदल गया है | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने डिजिटल माध्यम से शिक्षा पढ़ाई तूहंर द्वार योजना एवं ग्राम के स्थानीय पढ़े लिखे युवाओं द्वारा सीख कार्यक्रम के तहत शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखने का प्रयास किया है|


छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया| धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए किया| गो धन न्याय योजना लागू किया जिससे  किसान एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। विधायक ने आगे कहा  कि सिहावा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों मे सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे  जनकल्याणकारी कार्यो के लिए कार्य करती रहूंगी एवं  ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ शासन की हर योजना का लाभ दिलाने प्रयासरत रहूंगी ।
कार्यक्रम मे सरपंच ग्रामपंचायत मेचका विमला ध्रुवा,वरिष्ठ कांग्रेसी फुलसिंग नेताम, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, माखन भरेवा,शकुंतला ठाकुर,उपसरपंच परमात्मा कुंजाम,रिजवान मेमन, कुंतीबाई,अकरम खान,गोलू ठाकुर ,भरतसाय ध्रुव,लखेश्वर साहू,रामलालबाई नेताम एवं  ग्रामवासी शामिल हुवे।