
धमतरी । 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के संबंध में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने धमतरी विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक राजीव भवन धमतरी में ली. जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जोन एवं शहर में वार्ड स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर बूथ स्तर पर हाथ जोड़ो यात्रा के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए गए जिसमें डाही जोन प्रभारी के रूप में परसतराई सरपंच परमानंद आडिल, छाती जोन ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री संतोष हिरवानी, मोगरागहन ज़ोन मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, देमार जोन जिला महामंत्री प्रकाश पवार, आमदी जोन जिला महामंत्री आशीष थिटे, अमलीडीह जोन वरिष्ठ नेता अरविंद दोषी, दोनर जोन जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव को जिम्मेदारी सौंपी गई है इसी तरह शहर के 40 वार्डो में भी प्रभारीयो की नियुक्ति की गई है।
जिलाध्यक्ष लोहाना ने सभी प्रभारियों को जोन, सेक्टर, बूथ अध्यक्षों की बैठक लेकर रूट चार्ट बनाने सहित पदयात्रा के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, जिला महामंत्री आलोक जाधव, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, होरी लाल साहू, आशुतोष खरे, उदित साहू, पवन यादव, संजू साहू, सलीम गौस, रामनाथ यादव, योगेश बाबर, परमानंद आडिल, जीवराखन देवांगन, ओम प्रकाश सेन, गंगाराम देशलहरे, योगेश शर्मा, दिलीप बजाज, दौलत ठाकुर, जगदीश राम साहू, संतोष यादव, रमेश देवांगन, वीरू महाजन, सूरज गहरवार, लक्की जैन, प्रकाश पवार, तानाजी राव रणसिंह, आशीष थिटे, माणिकराम साहू, कुणाल यादव, मोनू सिन्हा, मोहित कुमार, कमलेश पटेल, राकेश मौर्य, भागी निषाद, सूरज पासवान, तिलक सोनकर, ललित यादव, सद्दाम गौड़, गीतराम सिन्हा, राकेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।