हाईकोर्ट में अर्जी लगाने के पहले ही दबोचे गये घोटालेबाज मैनेजर और चौकीदार

534

टकेश्वरपुरी गोस्वामी 

भखारा | भखारा थाना के ग्राम कोर्रा में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के घोटालेबाज बर्खास्त मैनेजर एवं चौकीदार को भखारा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राजभानु एवं एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश पर आरोपियों के निवास स्थान से दबोच लिया |

उल्लेखनीय है कि 7 सितंबर को कोर्रा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर किशनचंद यदु धमतरी निवासी की रिपोर्ट पर किसानों का फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 60 लाख रुपए का सरकारी रुपयों का गबन करने की  रिपोर्ट दर्ज कराई थी | इस मामले में भखारा पुलिस ने कोर्रा बैंक के बर्खास्त पूर्व मैनेजर कुमार दुबे पिता रामदत्त दुबे 59 साल प्रोफेसर कॉलोनी पुरानी बस्ती रायपुर निवासी, कैसियर राजकुमार उर्फ राजू साहू नगर पंचायत भखारा वार्ड क्रमांक 3 निवासी, चपरासी स्वर्गीय झाड़ू राम साहू वार्ड क्रमांक छह निवासी एवं चौकीदार रामकिशोर ध्रुव पिता गैंदलाल ध्रुव उम्र 45 साल ग्राम गुजरा निवासी के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471 एवं 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था| उक्त मामले में आज पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी के दिशा- निर्देश पर भखारा पुलिस ने सुबह 5 बजे बर्खास्त बैंक मैनेजर के निवास स्थान रायपुर पहुंचकर आरोपी को पकड़कर भखारा थाना लाकर उनके तीन पुत्रों के समक्ष गिरफ्तार किया|  इनके अलावा ग्राम गुजरा निवासी रामकिशोर ध्रुव को विश्रामपुर से गिरफ्तार किया गया | इन दोनों की गिरफ्तारी की भनक लगते ही भखारा निवासी राजकुमार साहू घर में मोबाइल को छोड़कर मोटरसाइकल से फरार हो गया |इस मामले में चौथा आरोपी चपरासी का निधन हो चुका है| इस मामले में थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि अपराध पंजीबद्ध होने के बाद इस मामले में विवेचना जारी रही | इस दौरान 24 सितंबर को आरोपियों ने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाइ थी जहां कल इन सभी की जमानत खारिज हो गई | आरोपी जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाने वाले थे | इस बात की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल एसपी के दिशा निर्देश पर आरोपियों के निवास स्थान में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है| बैंक मैनेजर एवं चौकीदार को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक महेश साहू, प्रधान आरक्षक जगदीश सोनवानी, कमल नारायण साहू, आरक्षक अजय गिरी गोसवामी, धनीराम साहू, डोमन साहू, महिला आरक्षक गोदावरी ध्रुव की भूमिका  रही |