
धमतरी/तरसींवा | छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 20 अगस्त से 30 अगस्त तक हमर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रभात फेरी, चित्रकला, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर भाषण, गीत, कविता, नृत्य आदि कार्यक्रम होना है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय और शाला के छात्र छात्राओं में देश भक्ति का जज्बा भरना, संविधान के नियमों का पालन आदि है।
इसी हमर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर ग्राम तरसीवा में हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक बालक व कन्या शाला के छात्र छात्राओं, शिक्षक बंधु एवं शाला प्रबंधन समिति, ग्राम के गणमान्य नागरिक मिलकर विशाल तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी के रूप में जय घोष, नारा लगाते हुए निकाला गया । इस अवसर पर माध्यमिक शाला प्रधान पाठक श्री विजेंद्र सोनी द्वारा तिरंगा झंडा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर हाई स्कूल प्राचार्य लक्ष्मण यदु , माध्यमिक शाला प्रधान पाठक विजेंद्र सोनी, कन्या शाला प्रधान पाठक देवधर पटेल, ग्राम पटेल परमेश्वर गिरी गोस्वामी, हाई स्कूल अध्यक्ष लोकेश्वर सिन्हा, शाला परिवार के शिक्षक सुदामा राम, खिलेश्वर, चंद्रप्रकाश निर्मलकर, मोहन साहु, सुखदेव देवांगन, हुमन ध्रुव मोनिका बेनर्जी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे ।