हमर छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

271

छत्तीसगढ़ को विकास की पटरी पर लाना और प्रतिष्ठा दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य – लखन लाल

 

धमतरी| किसानों, युवाओं, महिलाओं के हक के लिए एवं छत्तीसगढ़ के विकास को पटरी पर लाने के उद्देश्य से हमर छत्तीसगढ़ पार्टी का गठन किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव में यह पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर सरकार बनायेगी. उक्त बातें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष लखनलाल साहू ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

पार्टी के दिशा निर्देश पर काम करूंगा : सुधीर  

“हमर छत्तीसगढ़ पार्टी के नव नियुक्ति जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहा कि पार्टी जो दिशा निर्देश देगी वे उसी के अनुरूप काम करेंगे. धमतरी के तीनों विधानसभाक्षेत्रों में पार्टी अपना मजबूत स्थान बनाये इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. पार्टी की टिकिट पर चुनाव लड़ने के संबंध में  कहा कि यह पार्टी तय करेगी. लेकिन यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया राज्य निर्माण के कई साल बाद भी वह उद्देश्य पूरा होता नहीं दिखता. शुरू से ही दो बड़ी पार्टियों ने छत्तीसगढ़ पर राज किया लेकिन यहां के आम नागरिकों का जीवन स्तर आज भी वही है. प्रदेश की जनता को आज भी मनरेगा एवं बीपीएल पर आश्रित रहना पड़ रहा है, जबकि यहां वन संपदा, कृषि संपदा, श्रम शक्ति की कोई कमी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में केवल कागजों पर विकास हो रहा है. छत्तीसगढ़ का विकास कैसे हो हम इसी पर विचार कर रहे हैं. राज्य में व्याप्त हर तरह की समस्याओं का समाधान निकालना जरूरी है पार्टी इसी की तैयारी कर रही है. छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान सरकार की कार्यशैली को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति या पार्टी के खिलाफ नहीं है इस संबंध में बात करना समय बर्बाद करना है. बस समस्याओं का समाधान कैसे निकले यही हमारा उद्देश्य है.

श्री साहू ने आगे कहा कि जाति भेदभाव विहीन समस्त समाजों के नागरिकों का सामाजिक एवं बुध्दिमत्ता आधारित राजनैतिक उत्थान, छत्तीसगढ़ के किसी भी नागरिक को मनरेगा में काम न करना पड़े ऐसी व्यवस्था विकसित करना, दूरगामी योजना से जनता की शिक्षा एवं संपन्नता को विकसित कर प्रदेश को विकसित बनाना. छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं विरासत को संरक्षित करते हुए उसे अगली पीढ़ी को भी बताने की व्यवस्था करना ताकि युवा वर्ग संस्कृति पर गर्व करें एवं अनुसरण करें. वन क्षेत्रों की रक्षा करना, कृषि भूमि की सुरक्षा करना, सिंचाई की उत्तम व्यवस्था कर उत्पादन को बढ़ाना किसानों को उच्चतम मूल्य मिले इस बात की व्यवस्था सुनिश्चित करना, गरीब शब्द को अभिशाप मानकर उसके उन्मूलन की स्थायी व्यवस्था बनाना. हर हाथ को उसके क्षमता एवं दक्षता के अनुरूप काम दिलाना गांवों में शहरी व्यवस्था कायम कर पलायन को रोकना जनता से संवाद स्थापित कर जनहित की योजनाएं बनाना एवं उसका तुरंत क्रियान्वयन करना. हमर छत्तीसगढ़ पार्टी इन्हीं उद्देश्यों को लेकर कार्य कर रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमर छत्तीसगढ़ पार्टी राज्य के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपने दम पर सरकार बनायेगी. उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि यहां जितने लोगों ने भी शासन किया उन्होंने इस राज्य के साथ नमक हरामी की है. शासकों ने यहां की जनता को अकर्मण्य और भिखारी बना दिया है. अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जनता को मुफ्त में कुछ भी नहीं देगें. उन्हें भिखारी नहीं बल्कि सामार्थ्यवान बनायेंगे. छत्तीसगढ़ की 80 प्रतिशत जनता खेती पर निर्भर है, लेकिन किसानों को खेती के लिए जरूरी संरक्षण नहीं मिल पा रहा है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम किसानों को न केवल जरूरी संरक्षण देगें बल्कि वनोपज को संरक्षित कर उसका उचित मूल्य भी दिलायेंगे. छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से हमर छत्तीसगढ़ पार्टी में आये गौतम ठाकुर ने कहा कि हम पुरुषार्थ का काम करेंगे क्योंकि जो पुरूषार्थ का काम नहीं करता वह नपुंसक हो जाता है. जो तन, मन, धन से छत्तीसगढ़ की सेवा कर सके वहीं छत्तीसगढ़िया है. छत्तीसगढ़ का शोषण करने वाला छत्तीसगढ़ियां नहीं हो सकता. छत्तीसगढ़ को दण्डकारण्य बनाने की नहीं बल्कि यहां शोषण उत्पीड़न रोकने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर पार्टी का कहना था कि नक्सली भी आम आदमी ही है उन्हें समाज की मूलधारा से जोड़ने कोई ठोस योजना अब तक नहीं बनाई गई. प्रेसवार्ता में पार्टी के राजेंद्र सिंह, चिंताराम साहू, अश्विनी कुमार साहू, महेंद्र कुमार भतपहरी भी मौजूद थे.