हटकेशर वार्डवासियों ने सौंपा ज्ञापन, नालंदा परिसर निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग

83

महापौर रामू रोहरा को नगर विकास हेतु मिला जनसमर्थन, विरोध को बताया राजनीति प्रेरित

धमतरी । हटकेशर वार्ड में प्रस्तावित नालंदा परिसर के निर्माण को लेकर जहाँ कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे हैं, वहीं सोमवार को वार्डवासियों ने नगर निगम पहुंचकर महापौर रामू रोहरा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वार्डवासियों ने एक स्वर में मांग की कि इस महत्त्वाकांक्षी शैक्षणिक परियोजना का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए। ज्ञापन सौंपते हुए नागरिकों ने कहा कि जब से नालंदा परिसर का स्थल हटकेशर वार्ड में निर्धारित हुआ है, तब से कुछ स्वार्थी तत्व इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि यह परियोजना पूरे शहर के लिए गौरव का विषय है। वार्डवासियों ने विरोध करने वालों को विघ्नसंतोषी बताते हुए कहा कि ऐसे लोग केवल अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं और जनता के हितों से इनका कोई सरोकार नहीं है। जनसमूह ने महापौर को यह भी आश्वस्त किया कि नगर के विकास और भविष्य की पीढ़ियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने वाले हर प्रयास में वे निगम और महापौर के साथ खड़े हैं। इस मौके पर हटकेशर वार्ड पार्षद सूरज गहरवाल, शीतलापारा पार्षद उमा ध्रुव सहित राजा श्रीवास, हेमंत भिंडी, महेंद्र रावटी, प्रवीण दुबे, कृष्ण बंजारे, अशोक पटेल, चिमन जोशी, प्रेमभाव, रामसिंह ध्रुव, संतोष सिन्हा, प्रशांत मीनार, संतराम ठाकुर, राजेश ध्रुव, भोज मारकंडेय, चंद्रहास रजक, हेमंत ध्रुव, आशाराम साहू, लीलाराम साहू और संजू पटेल उपस्थित रहे। महापौर रामू रोहरा ने जनसमर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि नालंदा परिसर का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा और यह परिसर धमतरी को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।