स्वामी विवेकानंद मंगल भवन का लोकार्पण करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

14

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव

धमतरी | उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री श्री अरुण साव ने नगर पालिका परिषद, कुरूद का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर के समग्र विकास को गति देने हेतु 17 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से प्रस्तावित विभिन्न नगर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही स्वामी विवेकानंद मंगल भवन और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया । इस अवसर पर सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक कुरूद श्री अजय चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती ज्योति भानु चंद्राकर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग श्री नेहरू निषाद, श्री प्रकाश बैस सहित नगर पालिका परिषद के पार्षद, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।