स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बठेना का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

194

धमतरी । स्वामी आत्मानंद योजना अंतर्गत संचालित मेहतरुराम धीवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना में सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम पालकों की की उपस्थिति में संस्था प्राचार्य एन पाण्डेय के द्वारा घोषित किया गया।

जिसमें कक्षा एलकेजी एवं कक्षा पहली से आठवीं तक परीक्षा परिणाम 100% रहा । कक्षा नवमीं का परीक्षा परिणाम 99.2% एवं कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम 94% रहा। इस अवसर पर समस्त शिक्षक स्टाफ एवं पालक गण उपस्थित रहे।