
धमतरी | भारत स्काउट एवं गाइड धमतरी ने स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी श्री देवेश सूर्यवंशी जी के निर्देश एवं जिला मुख्य आयुक्त चेतन हिंदुजा , जिला अध्यक्ष डॉ.गणेश प्रसाद साहू , डीओसी हिना भेसले, नेमलाल गंगेले, स्काउट गाइड प्रभारी डॉ.कमलेश तिवारी, श्री भूपेंद्र सोनी , श्रीमती योगीता कंवर के मार्गदर्शन में एकलव्य खेल मैदान स्वतंत्रता दिवस परेड में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर संपूर्ण जिले को गौरवांवित किया । इन्हें प्रतीक चिन्ह शील्ड व प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि महोदय व कलेक्टर के द्वारा प्रदान किया गया। स्काउट गाइड की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी देवेश सूर्यवंशी , स्थानीय संघ अध्यक्ष नेतू राम यादव, चेयरमैन विजय साहू, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलाधर चौधरी , सहायक जिला परियोजना अधिकारी नंदकुमार साहू , उपाध्यक्ष गण गजानंद साहू , कृष्णा राम साहू,जितेंद्र साहू, यशोदा सोनकर,डोलेश्वरी साहू,धर्मेंद्र साहू, सोमदत्त साहू ,मंजूषा साहू, ब्लॉक सचिव सोहन साहू, आकाश गिरी गोस्वामी,एवं समस्त पदाधिकारी जिला संघ एवं स्थानीय संघ भारत स्काउट एवं गाइड्स धमतरी व समस्त स्काउटर गाइडर धमतरी द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी ।