धमतरी |मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत घर के दरवाजे तक अस्पताल पहुंचने वाले हैं |इस चलते-फिरते अस्पताल में सामान्य पैथोलॉजी जांच के साथ अति आवश्यक दवाओं का भी पूरा इंतजाम रहेगा | आपात स्थिति में मरीजों एवं घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा। धमतरी नगर में ऐसी सुविधा जल्द मुहैया कराने हेतु शासन की जनकल्याणकारी योजना का शुभारंभ नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 1 हटकेशर में किया गया |
इस योजना के तहत धमतरी नगर निगम को शासन द्वारा दो एंबुलेंस प्रदान किया गया है जिसमें एक एंबुलेंस का कार्य आज से संचालित हो गया | योजना के शुभारंभ के दौरान कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, हर्षद मेहता जिला, कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी एवं आयुक्त आशीष टिकरिहा नगर पालिक निगम धमतरी मौजूद थे |महापौर विजय देवांगन ने शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराना हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा एवं अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना एवं परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी., पी.एन.सी., जाॅच उपलब्ध कराना है।
स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय, उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है। स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनकी रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान करना है। साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए नगर निगम अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ समन्वय, अभिसरण विकसित करना। शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अतः उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता है| उनके स्वास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडेय, कमलेश सोनकर, पार्षद सूरज गहेरवाल, गीतांजलि महिलांगे ,सविता कंवर, एल्डरमेन लखन पटेल, विक्रांत शर्मा, आलोक जाधव, सूर्यप्रभा चेटियार, गौरी शंकर पांडेय, योगेश शर्मा गजानंद रजक, तोमन कंवर, सुरेंद्र साहू, प्रीतम महिलांगे ,वशीम कुरैशी, राहूल बखतानी,आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, निखलेश दीवान, राजा देवांगन, अंबर चंद्राकर, अशोक कुर्रे, रानी मीनपाल, कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता रवि सिन्हा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद, मिशन क्लीन सिटी मैनेजर शशांक मिश्रा, उप अभियंता कामता नागेंद्र ,कमलेश ठाकुर, भूपेंद्र दिली, लोमश देवांगन, डॉ अतुल राज, सुप्रिया मजूमदार ,पुष्पांजलि साहू, टिकेश्वर ध्रुव, मनीष साहू, वेद प्रकाश साहू, टिकेश्वर साहू, रोशन लोंढे, रामनारायण एवं वार्डवासी उपस्थित थे |