Home घटना  स्टेट हाइवे का पुल अचानक धसका , आवागमन बंद

 स्टेट हाइवे का पुल अचानक धसका , आवागमन बंद

सड़क मार्ग हुआ परिवर्तित

नगरी |नगरी विकासखण्ड के नगरी – सिहावा मार्ग में स्थित ग्राम सोनामगर, छिपली पारा के निकट  स्टेट हाइवे का पुल अचानक धसक गया।बताया जा रहा है कि यह पुलिया ब्रिटिश जमाने मे बनाया गया था।नगरी सिहावा मार्ग से होकर उड़ीसा,कांकेर क्षेत्र के लिए जाने वाला यह मुख्य मार्ग व्यस्ततम मार्गो में गिना जाता है।वर्तमान में विशाखा पटनम के लिए अधिकांश गाड़िया इसी मार्ग से चलती है।रविवार व सोमवार को हुई भारी बारिश से इस पुलिया का स्लैब मंगलवार अचानक ढह गया |किस्मत की बात है कि कोई भारी वाहन इसकी जद में नही आया।सुबह जैसे ही ग्रामीणों को पुलिया के धसकने की जानकारी हुई ग्राम पंचायत के उपसरपंच रवि ठाकुर ने तत्काल लोक निर्माण विभाग को जानकारी दी।आनन फानन में विभाग द्वारा मुख्य मार्ग को ब्लॉक किया गया व वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बन्द किया गया| ब्रिटिश शासन काल मे निर्मित इस पुलिया के स्लैब ईंटो को जोड़कर बनाया गया था।

पांच ईंटो की मजबूत जोड़ इस पुल को 100 वर्ष से भी अधिक समय तक थामे रखी जो विगत दिनों हुई भारी बारिश को सह नही पाई।मुख्य मार्ग के पुल के गिर जाने से अब इस मार्ग पर कोई भी वाहन पुलिया निर्माण होने तक नही चल पाएंगे।बड़ी गाड़ियों को सांकरा घटुला होते हुए जाना होगा वहीँ छोटी गाड़ियां देउर पारा सिहावा होकर चल पाएंगी।
सोनामगर छिपली पारा के जागरूक ग्रामीणों को जैसे ही पुलिया के धसकने की जानकारी हुई ग्रा वासी रवि ठाकुर,टीकू ध्रुव,अभय नेताम,छबि ठाकुर,कमल साहू,नेम सिंह साहू, पिलाराम साहू,चमन साहू,भोज साहू आदि ने तत्काल छोटे छोटे पेड़ो को काटकर मार्ग को अवरुद्ध किया व लोगो को इस मार्ग से सफर न करने के लिए आगाह करते दिखे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version