महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्य में श्रमिकों को काम के पूर्व व काम के बाद स्वच्छता बनाये रखने कार्यस्थल पर हाथ धुलाई का डेमो दिखाया गया साथ ही उन्हें ये बताया गया की कार्यस्थल पर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु घर हो या कार्यस्थल में सफाई पर विषेष ध्यान देने, समय-समय में साबुन से या हैंडवास से हाथ धोवें |
धमतरी | मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, श्रीमती नम्रता गांधी के निर्देश पर धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत-पोटियाडीह में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्य में श्रमिकों को काम के पूर्व व
श्रमिक-श्रीमती गायत्री देवांगन ने बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति में ग्रामीण मजदूर आर्थिक स्थिति से चरमरा गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से कार्य खोलने से मजदूरों को राहत हुई है। 01 अप्रैल से बढ़ी हुई मजदूरी दर 190 रू. आर्थिक संकट से भी निजात दिलायेगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री खम्मन ध्रुव, उपसरपंच जितेन्द्र यादव, जनपद सदस्य श्री अनिल तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी कु. कुन्ती देवांगन, सचिव भूपेष सिन्हा, रोजगार सहायक श्री मुकेश सिन्हा, श्रीमती सुनीता मिनपाल रोजगार सहायक रत्नाबांधा, श्रीमती रूद्रेष्वरी गंजीर रोजगार सहायक लोहरसी, श्रीमती तोषमणी साहू रोजगार सहायक परसतराई, श्री नंदलाल साहू रोजगार सहायक खरतुली उपस्थित थे।