Home कार्यक्रम सैनिकों की वीरता, साहस और शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय :...

सैनिकों की वीरता, साहस और शौर्य का प्रतीक है कारगिल विजय : रंजना साहू

धमतरी |  कारगिल विजय दिवस पर कारगिल शहिद स्मृति उद्यान महिमासागर वार्ड में क्षेत्र की सम्मानिय विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू जी ने अपने उद्बोधन में वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा – विश्व की सबसे ऊंचे स्थल में युद्ध कारगिल द्रास सेक्टर पर पाकिस्तानी सैनिकों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की काली करतूत का करारा जवाब देकर कारगिल विजय की उत्कृष्टशौर्य गाथा को, अमर जवानों को समर्पित कर सशक्त राष्ट्र का परिचय विश्व के समझ रखने सफल हुए।


उदबोधन की कड़ी में पूर्व जिलाध्यक्ष रामु रोहरा ने कारगिल युद्ध को असाधारण वीरता साहस व सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उन वीर जवानों की स्मृति सदैव दिलाती रहेगी। वहीं जिलामहामंत्री कवीन्द्र जैन,जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्याम साहू, कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा ने वीर सपूतों की समर्पण एवम तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.अटल जी तत्कालीन निर्णयों व इच्छाशक्ति- सैनिकों की वीरता को ही कारगिल विजय का परिणाम बताया।
कारगिल युद्ध सैनिक (सेवनिर्वित्त) श्री प्राण सिन्हा ने तत्कालीन परिस्थिति में अटल जी की इच्छाशक्ति व सैनिक साथियो की संकल्प को संस्मरण के माध्यम से अवगत कराया ! समा .प्राणसिंग जी का विधायक श्रीमंती रंजना डीपेंद्रसाहू जी ने अभिनंदन करते हुए सम्मान किया ! इस अवसर पर भोथली अध्यक्ष हेमंत चन्द्राकर,विनोद रणसिंग, शिवनारायण छांटा, धनीराम सोनकर,दीपक गजेंद्र, मुकेश शर्मा,ईश्वर सोनकर,नरेश साहू, कैलाश साहू, आशोक सिन्हा,आकाश पांडेय, वीरेंद्र साहू ,सुनील निषाद ,धर्म साहू, सहित बूथ अध्यक्ष सूरज साहू उपस्थित रहे!!

error: Content is protected !!
Exit mobile version