Home आयोजन सेवा सप्ताह के लिए विधानसभा स्तर पर बनाये गये प्रभारी

सेवा सप्ताह के लिए विधानसभा स्तर पर बनाये गये प्रभारी

धमतरी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में जिले में मना रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य पार्टी द्वारा किये जायेंगे । यह कार्यक्रम बेहतर तरीके से संचालित हो सकें इस लिये जिलाध्यक्ष ठा. शशि पवार ने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिये विधानसभा स्तर पर प्रभारी बनाये हैं।

जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने प्रभारियों के नामों की घोषणा की। धमतरी विधानसभा में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण तथा नेत्र रोगियों को चश्मा वितरण कार्यक्रम की प्रभारी विधायक श्रीमती रंजना साहू को बनाया गया है। रक्तदान रक्तदाताओं की सूची बनाने हेतु कार्यक्रम प्रभारी भाजयुमो अध्यक्ष राजीव सिन्हा को बनाया गया है। फल वितरण कार्यक्रम प्रभारी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा होंगी। स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र पंडित होंगे। वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रभार दयाराम साहू को दिया गया है। वेबिनार कार्यक्रम के प्रभारी अमृत साहू होंगे | स्लाइड प्रदर्शन हेतु अविनाश दुबे को प्रभारी बनाया गया | समस्त कार्यक्रमों के डाटा संग्रहण का प्रभार शिवदत्त उपाध्याय को सौंपा गया है।  कुरूद विधानसभा में मास्क एवं काढ़ा वितरण प्रभारी गौकरण साहू, रक्तदान प्रभारी भानु चंद्राकर वृक्षारोपण एवं वेबिनार प्रभारी  ज्योति चंद्राकर स्वच्छता कार्यक्रम प्रभारी रामस्वरूप साहू स्लाइड प्रदर्शन प्रभारी कमलेश चंद्राकर तथा डाटा संग्रहण का कार्य नोहेन्द्र यादव देखेंगे। सिहावा विधानसभा हेतु वृक्षारोपण प्रभारी प्रकाश बैस, स्वच्छता प्रभारी राजेन्द्र गोलछा, वेबिनार प्रभारी कुमार, नायर स्लाइड प्रदर्शन हुमित लिमजा, रक्तदान प्रभार बलजीत सिं,ह मास्क एवं काढ़ा वितरण प्रभार कमल डागा तथा डाटा संग्रहण का कार्य रामगोपाल साहू करेंगे। श्री पवार ने भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं तथा जनप्रतिनिधियों से सेवा सप्ताह के समस्त कार्यक्रमो में सहभागिता की अपील की है और प्रभारियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने प्रभार वाले कार्यक्रम पार्टी की मंशानुरूप बेहतर ढंग से हो सके इस हेतु प्रयास करें।

error: Content is protected !!
Exit mobile version