सुशासन के एक साल पूरा होने पर जिले में की गई अनेकों गतिविधियां

7

धमतरी | प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले में बीते 9 दिसम्बर से ’’सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ थीम पर लगातार विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा एक साल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए गए हितग्राहियों का सम्मान किया जा रहा है। वहीं संबंधित विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को ग्रामीणों के बीच पहुंचाया जा रहा है। इनमें महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड, कृषक उन्नति योजना इत्यादि। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों में खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता पखवाड़ा आदि भी आयोजित किया जा रहा है।

जिले में इसके तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बिहान की दीदीयों द्वारा सुशासन का संकल्प चक्र बनाकर संकल्प लिया गया। वहीं सहकारिता विभाग की ओर से धान खरीदी केन्द्र लोहरसी, चटौद, आमदी, थुहा, मेघा, चंदना, करेली छोटी, डोंगरडुला और दुगली में किसान सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कृषि विभाग द्वारा भानपुरी, दरबा, बुड़ेनी और गट्टासिल्ली में कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसके साथ ही किसानों को विभिन्न जलकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।