Home घटना सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली

सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए चार नक्सली

रायफल-देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद

 सुकमा | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है| बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने  बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलमपार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया| सुंदररराज ने बताया कि जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था| दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की|

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से चार नक्सलियों के शव, एक .303 रायफल, देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की| फिलहाल, इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है|

error: Content is protected !!
Exit mobile version