सिकलिन से बचाव हेतु रा से यो का जागरूकता अभियान

149

धमतरी | राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ ए एस साहू जिला संगठक के मार्गदर्शन में सिकलिन के रोकथाम व जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम भोथली के प्रत्येक गलियों में बैनर पोस्टर के माध्यम से नारा लगाते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया। तथा सभी ग्रामीण जनों के संपर्क कर सिकलिन से बचाव हेतु आवश्यक उपाय टीकाकरण लगाने व हिमोग्लोबिन की मात्रा बनाने हेतु जानकारी दिया गया।

 

सिकलसेल रोग ना बढ़े इसके लक्षण व बचाव से अवगत कराया गया तथा विद्यालय में डॉ गीता साहू डॉ भीखम साहू के द्वारा विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों को टिटनेस का टीका भी लगाया गया व सिकलिन व टिटनेस के संबंध में स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके, कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू, गाइड कैप्टन मंजूषा साहू गोपेश साहू , गोविंद सिन्हा, विनोद ध्रुव,डोमन ध्रुव रेखा देहारी, विमला साहू, दुर्गा साहू, रामखिलावन ,ज्ञानिक, भावेश, तुषार, चंद्रकला, हर्षिता, मीनू राम, खिलेन्द्र, योगेश,उज्जवल आदि उपस्थित थे ।