Home आयोजन साहू समाज ने किया भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित का भव्य स्वागत

साहू समाज ने किया भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित का भव्य स्वागत

धमतरी| भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आज धमतरी आगमन पर श्यामतराई के पास साहू समाज द्वारा धनहा धमतरी के धनहा माला से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरजीत साहू , तहसील अध्यक्ष अवनेंद्र, संरक्षक डीपेन्द्र साहू, संतराम साहू, विजय साहू, हेमंत माला, हीरेन्द्र साहू, राकेश साहू, गणेश प्रसाद साहू, वीरेन्द्र साहू, नरेश साहू, प्रवीण साहू, उमेश साहू, गौकरण साहू, भागवत साहू, फलेश साहू, तरुण साहू, गोपाल साहू, निरंजन साहू, शिवदयाल साहू, उमेश साहू, गोपी साहू, खेमलाल साहू, पूनाराम साहू, माणिक साहू, रामाधार साहू, जागेन्द्र साहू, नीलकंठ बनपेला, तुकेश्वर साहू, मधु साहू, भोजेन्द्र साहू, दलेश्वर साहू, डेरहु राम साहू, टीका राम साहू,रूपचंद साहू, केशव साहू, मिनेश साहू, राजेन्द्र साहू, पवन ग़जपाल, अमित ग़जबल्ला, अंकित साहू, समीर साहू, हरिशचन्द्र साहू, संजय साहू, जय साहू, दुर्गेश साहू, शीतल साहू, भानुप्रताप साहू, लोमेश साहू, पार्षद कोमल, उमेश साहू, बालक राम साहू व युवा प्रकोष्ठ व सामाजिकजन मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version