Home Local सावधानी व सतर्कता के साथ मनाएं त्यौहार: रंजना साहू

सावधानी व सतर्कता के साथ मनाएं त्यौहार: रंजना साहू

धमतरी | मौसम में बदलाव तथा कोविड-19 को नजरअंदाज करना एक बड़ी लापरवाही साबित  हो रही है |इन दिनों संक्रमण का खतरा बढ़ गया है | कोरोनावायरस के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने आम जनता से  निवेदन किया है कि त्योहार की खुशियों को चार चांद लगाने के लिए नागरिक मास्क का उपयोग करें, सामाजिक दूरी का पालन करें, निरंतर सेनेटराइज करते हुए साबुन से हाथ धोये| 

सावधानी व सतर्कता कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सहायक सिद्ध होगी। विधायक श्रीमती साहू प्रतिष्ठान का संचालन करने वाले व्यापारी बंधुओं से भी आह्वान किया है कि ग्राहक की सुरक्षा व्यापारिक धर्म है, इसलिए अपने संस्थान में कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल के सारे नियमों का विधिवत पालन सुनिश्चित करवाये। वर्तमान परिदृश्य में अपने प्रति यही सच्ची वफादारी है, क्योंकि खुद सुरक्षित रहेंगे तो दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करेंगे। जान है तो जहान है, के मार्ग पर चलते हुए हम अपने परिवार, गांव, शहर, मोहल्ले, समाज की सुरक्षा करते हुए त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version