
वोकेशनल ग्रुप में यज्ञदत्त एजुकेबल ग्रुप में श्वेता, ट्रेनेबल में विनीत, एवं कस्टोडियल ग्रुप में प्रथम रूपेश प्रथम पालकों के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन , खेलने में बहुत उत्साह दिखा। पालकों को बच्चों की आंसरशीट दिखाई गई बच्चों की प्रगति से संतुष्ट हुए पालक त्याग और समर्पण के लिए पालकों को डिवोटेड पैरेंट्स का सम्मान,सुभाष मलिक को विशिष्ट सेवा सम्मान, म्यूजिकल चेयर में परमजीत कौर को प्रथम पुरस्कार
धमतरी | मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल के बच्चों का वर्ष 2022 –23 का परीक्षा परिणाम, पालकों की शत प्रतिशत उपस्थिति में घोषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती एम. जग्गी (पूर्व प्राचार्य आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला, धमतरी), कार्यक्रम के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ( उपसंचालक समाज कल्याण विभाग धमतरी), मदनमोहन खंडेलवाल (वरिष्ठ सदस्य सार्थक धमतरी), गजानंद साहू (महिला बाल विकास विभाग धमतरी) विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए संस्था के संचालन व प्रशिक्षकों के कड़े प्रयास के फलस्वरूप बच्चों में हुए प्रोग्रेस की जानकारी दी। और कहा विशेष बच्चे बहुत सरल और निश्छल होते हैं, उनमें प्रतिस्पर्धा या ईर्ष्या की भावना नही होती। परीक्षा परिणाम से पूर्व पालकों को आंसरशीट्स दिखाई जाती है, जिससे उन्हें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी मिल सके। परिणाम घोषित होने से पूर्व पालकों ने अपने पाल्य में आए बदलाव और अनुभव को उत्साहपूर्वक सभी के साथ शेयर किया। मुख्य अतिथि श्रीमती जग्गी ने, बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि, दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास के निर्माण में स्कूली शिक्षा की सबसे प्रमुख भूमिका होती है । उपसंचालक अखिलेश तिवारी ने विशेष बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा पालक और शिक्षक मिलकर काम करें तो निश्चित ही बच्चो में सकारात्मक परिणाम आता है, जो सार्थक के विशेष बच्चों में दिख रहा है। उद्बोधन के बाद श्री तिवारी ने 10 बच्चों को एम. आर किट प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में परीक्षा परिणाम घोषित करने से पूर्व सार्थक में पालकों का म्यूजिकल चेयर का आयोजन पहली बार किया गया। सभी पालक उत्साह से इस खेल में शामिल हुए। बच्चे अपने मम्मी पापा को सामने खेलते हुए देख बेहद खुश हो गए ।और लगातार तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे।
म्यूजिकल चेयर में प्रतिभागी पालकों में प्रथम स्थान परमजीत कौर खालसा, द्वितीय सकीना बाघमारे, तृतीय कीर्ति चंद्राकर रहे जिन्हें पुरस्कृत गया। पालक सीमा मसीह, लता तिवारी, शकुंतला सोनी, ओमश्वरी साहू, देवेन्द्र शांडिल्य, घनश्याम निंबाडकर,निशा गजेंद्र जो बच्चो को प्रतिदिन स्कूल लाते और ले जाते हैं एवं प्रेमबती साहू, नाजिया कुरैशी, सकीना बाघमारे जिनके बच्चे सी हैं, वो स्कूल की छुट्टी होते तक बैठते हैं। उनके त्याग और समर्पण हेतु उन्हें “डिवोटेड पैरेंट्स” का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फोटोग्राफर सुभाष मलिक विगत 16 वर्षों से सार्थक के प्रत्येक कार्यक्रम की निशुल्क फोटोग्राफी की सेवाएं दे रहे हैं उन्हें “विशिष्ट सेवा सम्मान” दिया गया।
इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में वोकेशनल ग्रुप में यज्ञदत्त प्रथम, मनीष द्वितीय, मोनिका तृतीय, एजुकेबल ग्रुप में प्रथम श्वेता, द्वितीय देवश्री, तृतीय हर्षिता,ट्रेनेबल में प्रथम विनीत, द्वितीय मनीषा, तृतीय लिकेश तथा कस्टोडियल ग्रुप में प्रथम रूपेश, द्वितीय प्रीति, तृतीय मनोहर रहे। सार्थक के सभी बच्चों को मार्कशीट और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। इस अवसर पर कीर्ति गोयल, वंदना मिराणी, सुभाष मलिक, मैथिली गोड़े,गीतांजलि गुप्ता,मुकेश चौधरी, देविका दीवान, स्वीटी सोनी,सुनैना गोड़े, एवं पालक गण उपस्थित थे।