
सार्थक के बच्चों की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखकर मन प्रसन्न हो गया। ऐसे कार्यों में समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है_ नीलू पवार पूर्व पार्षद नगर पालिक निगम, पटाखे, मिठाइयाँ और ढेर सारा स्नेह बाँटकर समाजसेवियों ने बच्चों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान
धमतरी | दीपावली पर्व पर समाजसेवी श्रीमती चमेली पवार (भूतपूर्व सरपंच, मड़ईभाठा), श्रीमती नीलू पवार (पूर्व पार्षद, नगर पालिक निगम धमतरी), रितेश पवार, श्रीमती सुनीता पवार, श्रीमती जूही पवार एवं मुरली देवांगन ने सार्थक स्कूल धमतरी पहुँचकर विशेष बच्चों के साथ स्नेहिल दीपावली मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई, जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इसके बाद बच्चों को पटाखे, मोमबत्तियाँ और मिठाइयाँ उपहारस्वरूप दी गईं। फूलझड़ी, चकरी, अनार जैसे सुरक्षित पटाखे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे और सभी ने मिलकर “हैप्पी दीवाली” कहा। श्रीमती चमेली पवार ने आशीर्वचन देते हुए कहा इन मासूम चेहरों की मुस्कान ही सच्ची दीवाली की रौशनी है। श्रीमती नीलू पवार ने भी कहा: सार्थक के बच्चों की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखकर मन प्रसन्न हो गया। ऐसे कार्यों में समाज की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। सभी अतिथियों ने विशेष बच्चों और शिक्षिकाओं को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा: सार्थक स्कूल को संचालित हुए 21 वर्ष हो चुके हैं, और यह पहली दीवाली है जब बच्चों को इतने सारे सुरक्षित पटाखों और मिठाइयों के उपहार मिले। यह दीवाली बच्चों और हमारे लिए अविस्मरणीय बन गई। सार्थक की वरिष्ठ प्रशिक्षिका श्रीमती मैथिली गोड़े, संगीत प्रशिक्षिका सुश्री देविका दीवान, नृत्य प्रशिक्षिका काजल रजक,सुनैना गोड़े एवं सुभाष मलिक,रोशनी सोनी ने पवार परिवार के इस स्नेहपूर्ण सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की और आभार जताया।