Home Crime सायबर सेल की सहायता से अपराधी गिरफ्तार मोबाईल बरामद

सायबर सेल की सहायता से अपराधी गिरफ्तार मोबाईल बरामद

चरोदा | प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश डोंगरे का मोबाइल  सैमसंग कम्पनी का जो मई २०१९  में अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से चोरी कर लिया गया था जिसकी रिपोर्ट  जी आर पी चोकी चरोदा में की गई जिसमे साइबर सेल की मदद से अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया |   संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश डोंगरे पिता शिव राम डोंगरे उम्र 45 वर्ष, निवासी रेल्वे मकान नम्बर 488 – ए जोन – 1 बी.एम. वाय चरोद के घर से दिनांक 10.05.2019 को एक सैमसग कंपनी का मोबाईल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर से जीआरपी चोकी चरोदा में अपरध क्रमांक 24़/7/2019 धारा 450, 380, 411 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान सायबर सेल की सहायता से आरोपी – जसपाल सिंग पिता सेवा सिंग उम्र 35 वर्ष, निवासी सेक्टर -6 भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) के कब्जे से एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमती – 12,000/- रूपये का जप्तकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री डी.एन.श्रीवास्तव. प्र. आर. विश्वनाथ चक्रवर्ती, आरक्षक रविशंकर डहरे , विष्णुप्रसाद सुमन सक्रिय रहे।

राजेश रायचुरा 9425505222

error: Content is protected !!
Exit mobile version