सायकल एवं एक्टिवा चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

80

कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा मोटर सायकल एवं एक्टिवा चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा धमतरी के अलावा अन्य जगहों से भी की गई थी चोरी, जिनके विरुद्ध धारा 379,34,411 भादवि०के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के दिए थे निर्देश

धमतरी |  दिनांक 14.07.23 के 10:20 से 12:15 बजे के मध्य प्रार्थी चन्द्रशेखर साहू अपने पैशन प्रो मोटर सायकल क्र० CG-07-LY-5976 को जिला अस्पताल धमतरी के पास खड़ी कर कार्यालय गया था वापस आकर देखा तो किसी अज्ञात चोर द्वारा ले जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट अज्ञात चोरी के विरूद्ध अप० धारा 379 भादवि० कायम कर विवेचना पर लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी  के.के. वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धमतरी एवं सायबर प्रभारी द्वारा त्वरित पतासाजी कि जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर सूचना से मिली कि चोरी के घटना में चोरी गये मोटर सायकल को पंकज टण्डन निवासी कंवर अपने साथी संजय उर्फ संजु निवासी लाल बगीचा के साथ चोरी कर अपने कंवर स्थित कबाड़ी दुकान में रखा है।

आरोपी पुछताछ पर थाना सिटी कोतवाली के मोटर सायकल क्र०CG-07-LY -5976 के चोरी के अलावा रायपुर के स्कुटी हीरो मेस्ट्रो स्कुटी क्र०CG-04-KF- 2127 व ग्राम अरकार सेमरा मार्ग से मोटर सायकल पैसन प्रो० काला रंग का जिसका नंबर CG-05-R-8649 को रायपुर नगर निगम कार्यालय के पास से रात्रि लगभग 10:00 बजे एक्टिवा क्र० CG-04 LJ-8785 को. जुलाई माह में दिन करीबन 10 से 11 बजे के मध्य जिला अस्पताल धमतरी के पास रखे पैशन नीला काला रंग के मोटर सायकल क्र० CG-07-LY-5976 को चोरी कर कंवर स्थित कबाड़ी दुकान में लाकर रखे थे जिसको पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जप्त कर आरोपी संजय उर्फ संजु थाना सिटी कोतवाली के अप० धारा 25.27 आर्म्स एक्ट में जिला जेल धमतरी में निरूद्ध होना पाया गया।
एवं आरोपियों व उक्त 02 मोटर सायकल व 02 स्कुटी को जप्त कर घटना में दो आरोपी होने से प्रकरण में धारा 34 भादवि० जोड़ी गयी एवं आरोपी के विरूद्ध अप० धारा 379,34,411 भादवि० का पर्याप्त सबूत पाये जाने से आज दिनाँक को आरोपियों के कब्जे से 02 मोटर सायकल व 02 स्कुटी जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी-:
01- आरोपी का नाम – पंकज टण्डन पिता धंसुराम टण्डन उम्र 19 वर्ष सा० कंवर चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद।
02-शशिकांत विलयम पिता स्व.रविकांत विलयम उम्र 40 वर्ष साकिन कंवर चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी बृजेश तिवारी, डीएसपी परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,उप निरीक्षक सोमन सिंन्हा,सायबर टीम उप निरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत,आरक्षक कमल जोशी, मनोज साहू वीरेंद्र सोनकर, विकास द्विवेदी ,आनंद कटकवार मुकेश मिश्रा, युवराज सिंह ठाकुर,कृष्णा पाटिल,योगेश ध्रुव, झमेल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम,आरक्षक महेश्वर ध्रुव, संतोष अग्निवंशी का विशेष योगदान रहा।