Home Latest सामुदायिक वन संसाधन के चार प्रकरणों का अनुमोदन

सामुदायिक वन संसाधन के चार प्रकरणों का अनुमोदन

धमतरी | कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक हुई, जिसमें सामुदायिक वन संसाधन के चार प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती रेशमा खान ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 यथा संशोधित अधिनियम 2012 के तहत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावे प्राप्त हुए हैं, जिनके परीक्षण के उपरांत चार ग्राम सभा को कुल 2385.18 हेक्टेयर रकबे के अनुमोदन के लिए बैठक में प्रकरणों को रखा।

उन्होंने बताया कि ग्राम सभा हिर्रीडीह को 395.780 हेक्टेयर, भड़सिवना को 1255.145 हेक्टेयर, सातबाहना को 700.154 हेक्टेयर तथा डोहलापारा को 34.097 हेक्टेयर का अनुमोदन बैठक में किया गया, जिन्हें गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार दो अक्टूबर को सामुदायिक वन संसाधन पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएफओ  अमिताभ बाजपेयी, जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी, प्रशिक्षु आईएफएस एवं उपनिदेशक उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्वआयुष जैन सहित समिति के सदस्य मनोज साक्षी, श्रीमती कुसुमलता कंवर तथा सुश्री कांति कंवर उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version