Home कार्यक्रम साथी हाथ बढ़ाना साथी रे ……

साथी हाथ बढ़ाना साथी रे ……

धमतरी| नेहरू युवा केन्द्र धमतरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला युवा समन्वयक नितिन शर्मा के मार्गदर्शन में धमतरी ब्लॉक के ग्राम कोड़ेगांव (रैयत) के जय बूढ़ा देव नवयुवक मण्डल के युवाओं द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और जन जागरुकता के लिए एक दिवसीय स्वच्छताअभियान चलाया गया |मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राम सड़कों के किनारे की सफाई, गाजर घास की कटाई, नलों की सफाई, तालाबों की सफाई, मैदान समतलकरण व स्वयं को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कार्य किया व ग्रामीणों को जागरूक भी किया|

धमतरी ब्लॉक के एनवाईवी डेमन सोनकर ने कहा कि स्वछता की शुरुवात स्वयं से करें फिर समाज की, भले ही लोग कुछ भी कहें | युवाओं को ही नव राष्ट्रनिर्माण करता होता है | युवा मंडल के अध्यक्ष सुरजीत नेताम ने कहा  कि गांव की व्यवस्था और स्वछता युवाओं के कन्धों पर है| अभियान में चेतन कुमार, दुलेश्वर, मनीष, नन्दकुमार, हेमलाल, राहुल, तामेश्वर, गुलशन शोरी, चंदन, रामदयाल, रोशन कुमार मीडिया प्रभारी हेमन्त तारम ने श्रमदान किया | सफल आयोजन के लिए नेहरु युवा केंद्र से लेखपाल उमाकांत पांडेय, आशीषचन्द्र शर्मा राज्य प्रशिक्षक, भूपेन्द्र दास मानिकपुरी एमटीएस, राकेश भारती गोस्वामी, एनवाईवी डेमन सोनकर , कालिंदी सोनवानी, मंजूषा साहू, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने शुभकामनाएं दी |

error: Content is protected !!
Exit mobile version