सहायक उप निरीक्षक ऋषि कुमार ध्रुव हुए सेवानिवृत्त

688

SP ने स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

धमतरी | धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ऋषि कुमार ध्रुव ने अपनी अर्धवार्षिकीय आयु पूर्ण करने के पश्चात  31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुए |उनके  सम्मान में पुलिस कार्यालय धमतरी में  विदाई समारोह का आयोजन किया गया।  पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं  दी |

सहायक उप निरीक्षक ऋषि कुमार ध्रुव ने उपस्थित स्टाफ के साथ अपने अनुभव को साझा किया। ऋषि कुमार ध्रुव वर्ष 1979 में आरक्षक के पद पर चयनित होकर पुलिस विभाग में आए तथा निरंतर 41 वर्ष 6 माह जिला रायपुर एवं धमतरी में पदस्थ रहकर वर्ष 1990 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं वर्ष 2008 में प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए | पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर थाना रुद्री से सहायक उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे,थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग, निरीक्षक अरुण उईके, डी.एस.नेताम, सूबेदार रेवती वर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।