Home कार्यवाही सहकारी समिति के कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए, विधायक रंजना से की...

सहकारी समिति के कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए, विधायक रंजना से की मुलाकात 

धमतरी | सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला धमतरी ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू से मुलाकात की |संघ ने कहा कि सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी की भर्ती नियमित कर वेतनमान दिया जाए। सहकारी समिति में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा नियम 2018 के अनुसार भर्तियों के माध्यम से संविलियन किया जाए एवं योग्यता तथा उम्र बंधन में शिथिलता प्रदान की जाए। सहकारी समिति के सेवा नियम में आंशिक संशोधन किया जाये। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय के आदेशित आदेश पत्र को निरस्त कर सहकारी समिति द्वारा संचालित पीडीएस दुकानों को यथावत जारी रखने की मांग की गई है। उसी के साथ सहकारी समिति द्वारा शासन के आदेश अनुसार मार्कफेड के एजेंट के रूप में समर्थन, लिंकिंग द्वारा धान खरीदी कार्य किया जाता है | धान खरीदी पश्चात जो कमी होती है  उसमें  एफआईआर दर्ज सहकारी समिति के कर्मचारियों के विरुद्ध होते हैं, उस कार्रवाई को रोकी जाए| विगत 10 वर्षों से प्रासंगिक व प्रशासनिक दर को मंहगाई के दृष्टिगत रखते हुए दोगुना किया जाए।  विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर उनकी मांगों से अवगत कराने की बात कही | 

error: Content is protected !!
Exit mobile version