सर्वधर्म समभाव व अनेकता में एकता का दिया सन्देश, बेस्ट मैसेज चित्रकला में गणेश रहे अव्वल

1758

धमतरी | जेसीआई धमतरी शाइन छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के सभी प्रांतों के लगभग सत्रह सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा आकर्षक चित्रकला व संदेश के माध्यम से अपनी प्रतिभा को आगे लाया। रंगों की दुनिया में आओ ड्राइंग में छा जाओ थीम को लेकर 3 वर्ष के बच्चों से लेकर सभी उम्र के महिला व पुरुष प्रतिभागी अलग-अलग उम्र की कैटेगरी में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए| बेस्ट मैसेज ड्राइंग आर्ट में डॉ गणेश प्रसाद साहू धमतरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर धमतरी जिले को गौरवान्वित किया। चित्रों के माध्यम से सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह व उनके संदेशों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर सर्वधर्म समभाव व अनेकता में एकता भारत देश की विशेषता राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित किया था जिसे जेसीआई शाइन द्वारा प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह आकर्षक गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ब्लैक एंड वाइट ड्राइंग, सिंगल कलर ड्राइंग ,लाइन आर्ट ड्राइंग, इंद्रधनुष कलर ड्राइंग, डबल आर्ट ड्राइंग, बेस्ट सिगनेचर, बेस्ट मंडला आर्ट, बेस्ट मधुबनी आर्ट, मोस्ट क्रिएटिव आर्ट में प्रतिभागियों को प्रथम 1000 द्वितीय 700 तृतीय 500  रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया । लगभग डेढ़ सौ व्यक्तियों को सांत्वना पुरस्कार आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया। यह देशभक्ति से ओतप्रोत एक शानदार संदेश देने वाला तथा प्रतिभाओं को आगे लाने वाला जेसीआई शाइन धमतरी का बहुत ही सुंदर व प्रशंसनीय कार्य रहा। बच्चों में पर्यावरण चित्र संदेश में योग्यशा कनिष्का, पूर्वा, कुशाग्र, प्राची साहू तथा अन्य अलग-अलग एज ग्रुप में प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया | पूरे भारत में यह अनोखा व विशाल कार्यक्रम रहा जो पूर्णता नि: शुल्क था। इस अवसर पर जेसी धनराज लुनिया, जेसी मनीष नानकानी, आईपीपी जेसी कपिल मनुजा, अध्यक्ष जेसी टीडी सिन्हा, सचिव जेसी सेवक साहू, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जेसी भूपेश चौधरी, प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी संदीप गौरी, जेसी अमित रमाणी, जेसी हरिश्चंद्रवंशी, जेसी अजय वर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर बधाई व शुभकामनाएं  दी |