सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया वार्षिकोत्सव

14

 धमतरी | सरस्वती शिशु मंदिर आमापारा जालमपुर रोड धमतरी में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक उत्सव का आयोजन बेहद सफल और उद्देश्यपूर्ण रहा । वार्षिकोत्सव का समय संध्या 4 बजे से रखा गया था कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथिगण के रूप में मुख्य अतिथि श्रीमान संजय डागौर (पूर्व पार्षद महांतघासीदास वार्ड ), विशेष अतिथि श्रीमान अशोक पटेल ( संरक्षण महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण समिति ), श्रीमान धनीराम पटेल ( सचिव महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण समिति ) श्रीमान मनीष पटेल कोषाध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल धमतरी, श्रीमती बिमला पटेल ( महिला मंडल धमतरी पटेल समाज ) ,श्रीमती श्यामा पटेल ( महिला मंडल अध्यक्ष धमतरी पटेल समाज ) इत्यादि मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती , ॐ, भारतमाता के छायाचित्र में फूलमाला और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया सभी अतिथियों का सम्मान फूलमाला, तिलक प्रतीक चिन्ह एवं एक पौधा भेंट स्वरूप देकर किया गया |

कार्यक्रम में सभी भैया – बहनों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक गणेश वंदना के साथ किया गया उसके बाद कक्षा तृतीय के बच्चो के द्वारा तोला गाड़ा – गाड़ा जोहर और अरुण कक्षा के बच्चों के द्वारा लकड़ी की काठी, उदय के बच्चे बम – बम भोले और छत्तीसगढ़ी गीतों पर रानी के फुंदरा , सोन मछरी जैसे मधुर गीतों पर दर्शक झूमने लगे कक्षा सप्तम के बच्चो के द्वारा आदिवासी हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया । जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया । कार्यक्रम समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिनमे प्रमुख श्रीमान गेवेंद्र पटेल, विशेष अतिथि श्रीमान बबला पटेल, श्रीमति नंदा उदय गायकवाड़, श्रीमान रत्नेश पटेल, श्रीमान दिलीप पटेल, श्रीमान राजेंद्र पटेल, श्रीमान रोशन पटेल, श्रीमान कमलेश पटेल, श्री गजेंद्र पटेल उपस्थित थे कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदियां श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्रीमती ललिता देवांगन, सुश्री लोकेश्वरी ढीमर , सुश्री झरना जाधव, सुश्री भारती ढीमर, सुश्री पायल नामदेव एवं श्रीमती दीपिका पटेल आदि मौजूद थे कार्यक्रम को सफल बनाने में महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षण समिति के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य श्रीमान प्रहलाद पटेल जी के द्वारा किया गया ।
उपरोक्त जानकारी महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण समिति के सहसचिव दिलीप पटेल द्वारा