सरकार के द्वारा गांव ,गरीब ,युवाओं के ख्वाबों को कुचलने का प्रतीक है, हरदेव – रंजना साहू

572

धमतरी | हर हाथ को काम, किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम का लोकलुभावन नारा देकर राज्य के भोली-भाली जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर प्रदेश में जनादेश प्राप्त करने वाली भूपेश बघेल की सरकार अब गांव गरीब ऊंचे ख्वाब देखने वाले युवाओं के अरमानों को रौंदकर उन्हें ठगा हुआ महसूस करने मजबूर कर रही है। ऐसे में क्षेत्र का युवा हरदेव सिन्हा स्वयं नहीं बल्कि उन लाखों युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है, जो प्रदेश सरकार के घोषणापत्र के अनुरूप अपने सुनहरे भविष्य के प्रति आशान्वित थे जिसके रौदे जाने की परिणिति के फल स्वरुप मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह जैसे कदम उठाए जाने की अभिव्यक्ति तेलीनसत्ती के युवक हरदेव सिन्हा के रूप में सामने आई।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की एकमात्र महिला विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कही है, उन्होंने आगे कहा है कि , आज युवा वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं चारों तरफ बेरोजगारी पैर पसार ली है, किसान परेशान है, कर्ज के बोझ में लगाए जा रहे हैं, प्रदेश में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है चारों तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है, प्रदेश का हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त है, नौकरशाही की निरंकुशता चरम सीमा पर है, पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है ऐसे में राज्य के मुखिया के रूप में भूपेश बघेल को अपनी अक्षमता को स्वीकार करते हुए नैतिकता के नाते इस्तीफा दे देना चाहिए। विधायक रँजना साहू ने हरदेव सिन्हा के तेलीनसत्ती स्थित निवास पहुंच कर उनके दुखी एवं हरदेव के आत्मदाह जैसे घातक कदम से सदमें में आये पत्नी, माता पिता, बच्चों से मिलकर सनबल बंधाते हुवे कहा कि संकट के इस घडी में पूरा भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खडा है , उन्होंने हरदेव सिन्हा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलाने से रोके जाने की भर्त्सना की है, तथा इसे स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था का काला अध्याय बताया है।