Home कार्यक्रम समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा, कोसरिया मरार...

समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा, कोसरिया मरार पटेल समाज का दिवाली मिलन समारोह

धमतरी |कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज धमतरी का दीपावली मिलन समारोह आमापारा जालमपुर रोड स्थित समाज के सभाभवन में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रखा गया| सभा का शुभारंभ भगवान रामचंद्र की वंदना एवं मां शाकंभरी की आरती के साथ हुआ | इसके पश्चात अन्य राज से आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया |

धमतरी राज़ के संरक्षक बिशेसर पटेल ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि मरार पटेल समाज सदैव ही भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों को अपनाते हुए हमेशा उनके पद चिन्हों पर चले हैं | धमतरी राज के अध्यक्ष शगुन पटेल ने कहा कि समाज में समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखना आवश्यक है| मातृ शक्ति, युवा शक्ति का सहयोग मिलने पर ही समाज का विकास संभव है | जामगांव राज के अध्यक्ष बैसाखू पटेल ने कहा कि सामाजिक एकता से ही हमारी ताकत दिखती है और हम सबको मिलजुल कर समाज के विकास के लिए अपना योगदान दें |कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भूषण पटेल जामगांव राज के संरक्षक जोहन पटेल धमतरी राज के सचिव गोपालन पटेल ने भी संबोधित किया|

कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सचिव धनीराम पटेल व आभार धमतरी राज के कोषाध्यक्ष मनीष पटेल ने किया| कार्यक्रम में सहसचिव जितेंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी दिलीप पटेल, मदन पटेल, परस पटेल, प्रहलाद पटेल संतराम पटेल, दीनू पटेल, जामगांव राज से संरक्षक उत्तर पटेल, कोषाध्यक्ष भागीरथी पटेल, सह सचिव महेंद्र पटेल, बारनाराज से संरक्षक सुखउ पटेल, शोभाराम पटेल, कोषाध्यक्ष अघनु पटेल , पूर्व अध्यक्ष  राधेराम पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष मदन पटेल, हेमशंकर पटेल, केशु पटेल, रेखु पटेल राजेंद्र पटेल, प्रकाश पटेल, नरेश पटेल, धनउ पटेल एवं समाज के युवा उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Exit mobile version