Home help समस्याग्रस्त बच्चों के लिए पालक की भूमिका निभाऊंगी: रंजना साहू

समस्याग्रस्त बच्चों के लिए पालक की भूमिका निभाऊंगी: रंजना साहू

धमतरी| भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा उन बच्चों के लिए जो किसी रूप में बीमार हैं, अकेला है, कोई बच्चे का स्वजन न होने के कारण आश्रय की आवश्यकता है, यदि कोई बच्चा गुम हो गया है, किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा है, जैसी अनेक समस्याओं से घिरे हुए बच्चों को सहायता प्रदान करने के दृष्टिकोण से चाइल्ड लाइफ सहायता योजना की शुरुआत प्रत्येक जिलों में की गई है। धमतरी में भी इसके केंद्र द्वारा विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू को फ्रेंडशिप बेल्ट एवं बेंच पहनाकर समस्याग्रस्त बच्चों को सहयोग प्रदान करने अपने से संयोजित किया है‌।

गौरतलब है कि सहभागी समाज सेवी संस्था द्वारा संचालित इस संस्था में 18 वर्ष से कम सभी बच्चों को उनकी समस्याओं के निदान हेतु 24 घंटे सहयोग के लिए उपक्रम के उद्देश्य के अनुरूप केंद्र खुला रहेगा। विधायक श्रीमती साहू ने भारत सरकार के महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि वास्तव में समाज के ऐसे बच्चे जो किसी रूप में समाज की सामान्य धारा से वंचित होकर समस्या ग्रस्त हो जाते हैं, उन्हें सहयोग प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक धर्म है। मैं जनप्रतिनिधि होने के साथ ही एक सामान्य नागरिक के रूप में ऐसे बच्चों को सहयोग प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहूंगी। इस अवसर पर केंद्र समन्वयक नीलम कुमार साहू तथा को-ऑर्डिनेटर मंजू साहू से फ्रेंडशिप पत्र को स्वीकार करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि एक पालक की भूमिका में हमेशा हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर  रहूंगी |

error: Content is protected !!
Exit mobile version