Home Latest समर्थन मूल्य में क्रय किए गए धान में रेत एवं भूसा मिलाए...

समर्थन मूल्य में क्रय किए गए धान में रेत एवं भूसा मिलाए 2 आरोपी गिरफ़्तार

राजेश रायचुरा

धमतरी । 12 मार्च को श्री भानु राम साहू, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा बड़ी करेली जिला धमतरी ने थाना मगरलोड में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उपार्जन केंद्र नवागांव समिति खिसोरा मगरलोड में उक्त समिति के प्रभारी

प्रबंधक राजेश सोनी एवं उपार्जन केंद्र नवागांव के फड प्रभारी टकेश्वर पटेल के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य में क्रय किए गए धान में रेत एवं भूसा मिलाए जाने कि शिकायत मिलने पर जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने एवं 225 बोरा धान कुल 90 क्विंटल कीमती ₹165000 को बेईमानी से दुर्विनियोग कर उसकी पूर्ति करने हेतु रेत एवं भूसा का मिश्रण कर बेईमानी पूर्वक छल कारित करना पाए जाने की लिखित रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 66/20 धारा 420, 409, 34 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की सूचना मिलने पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री रश्मिकांत मिश्र के मार्गदर्शन में थाना मगरलोड प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर उपार्जन केंद्र के प्रभारी प्रबंधक आरोपी राजेश सोनी पिता प्यारे लाल सोनी उम्र 43 वर्ष निवासी खिसोरा थाना मगरलोड जिला धमतरी एवं फड प्रभारी टकेश्वर पटेल पिता पूरनलाल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी डूमरपाली थाना मगरलोड जिला धमतरी को अपराध करने के तत्काल बाद पतासाजी कर कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version