धमतरी| खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के तहत राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर आगामी एक दिसम्बर से किसानों से धान क्रय किया जाएगा। तत्संबंध में जिले के धान खरीदी केन्द्रों में तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने धमतरी एवं कुरूद विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर, छाती, भाठागांव तथा बगौद में स्थित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधकों को गुणवत्तायुक्त धान खरीदने, किसानों को समुचित ढंग से टोकन वितरण करने तथा छोटे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर धान खरीदने के अलावा आवश्यक निर्देश दिए।कलेक्टर श्री मौर्य ने धान उपार्जन केन्द्र संबलपुर (धमतरी) पहुंचकर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्याप्त संख्या में हमाल रखने, परिसर में पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट की व्यवस्था करने, प्रत्येक गतिविधि का पंजी में प्रविष्टि करने, बारदानों को भी गठान में रखवाने तथा कट्टों के रख-रखाव के लिए उपयुक्त ढंग से स्टेकिंग करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। साथ ही गुणवत्तायुक्त धान ही खरीदने के लिए कहा।
समर्थन मूल्य पर धान-खरीदी की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर ने किया उपार्जन केन्द्रों का दौरा
गुणवत्तायुक्त धान खरीदने व छोटे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर टोकन प्रदाय करने के दिए निर्देश