
सनी देओल की गदर 2 नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इसकी रिलीज को 1 महीना पूरा होने को है और यह अब भी सिनेमाघरों में गदर मचा रही है।शाहरुख खान की पठान के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी गदर 2 ने अब पठान को फिर पछाड़ दिया है। दरअसल, यह 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली पहले सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है।आइए जानें यह जादुई आंकड़ा किस फिल्म ने कितने दिन में पार किया।गदर 2 ने 23वें दिन 4.72 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी और रविवार को यानी 24वें दिन फिर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, फिल्म ने 7.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ गदर 2 की कुल कमाई 501 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। पठान ने जहां 28 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं बाहुबली 2 (हिंदी) ने 34 दिनों में यह आंकड़ा छुआ था।500 करोड़ कमाने के बाद अब गदर 2 की निगाहें बाहुबली 2 (510.99 करोड़ ) के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड पर है, वहीं पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543 करोड़ रुपये है और यहां तक पहुंचने के लिए फिल्म को अभी 38 करोड़ रुपये और कमाने होंगे।बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो गदर 2 विदेशों में भी धूम मचा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।गदर 2 ने 40 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। यह न सिर्फ सनी, बल्कि अमीषा पटेल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी।रिलीज के 5वें दिन यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म ने 55.40 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की और आजादी के दिन पर ऐसा कारनामा करने वाली इकलौती फिल्म बनी।इससे पहले 2012 में 15 अगस्त के दिन आई एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ रुपये कमाए थे।गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं।हाल ही में गदर 2 की सफलता का जश्न मनाया गया, जिसमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक कई बड़े सितारे नजर आए।सनी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गदर 2 पहले स्थान पर विराजमान है। इसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपये के साथ गदर दूसरे स्थान पर तो यमला पगला दीवाना 55 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है।