सदर दक्षिण वार्ड में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन

321

धमतरी | सदर दक्षिण वार्ड में गौरा चौरा से जानकी नेताम घर तक सीसी रोड निर्माण लागत राशि 3 लाख का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षदगणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया, राजेश पांडे,पार्षद सूरज गहेरवाल, सोमेश मेश्राम सहायक अभियंता एस.आर सिन्हा, इंजी. नमिता नागवंशी, वार्डवासी भूषण तेली, महेतरू ध्रुव, गणेश राव कावडे़, अशोक कावडे़, द्वारका खापर्डे, महेश धुव्र, देवनारायण देवांगन, ज्ञानीक राम, हेमलाल, धरमचंद साहू, फागू साहू उपस्थित थे।