सड़क सुरक्षा माह का समापन एवं सम्मान समारोह- महापौर रामू रोहरा ने दिया “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” का संदेश

1

धमतरी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित सड़क सुरक्षा माह 2026 का समापन एवं सम्मान समारोह गांधी मैदान धमतरी में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया। समारोह में महापौर रामू रोहरा, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएफओ कृष्ण जाधव एवं सीएमएचओ यू.एल. कौशिक की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” का संदेश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए केवल कानून ही नहीं, बल्कि आम नागरिकों की जिम्मेदारी और सतर्कता भी आवश्यक है।

उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने तथा यातायात संकेतों का सम्मान करने की अपील की। समारोह में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता करने वाले एक्जेक्ट फाउंडेशन, सर्वोदय स्कूल, विद्या कुंज स्कूल, ऋग्वेद एकेडमी, सेंट जेवियर स्कूल एवं सर्वोदय इंग्लिश स्कूल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही यातायात नियमों पर आधारित स्लोगन लेखन, रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में जागरूकता का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है, इसलिए सभी को नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा की शपथ एवं जागरूकता संदेश के साथ किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।