Home Latest सड़क निर्माण कार्य में उच्च अधिकारियों द्वारा की जाती है गुणवत्ता की...

सड़क निर्माण कार्य में उच्च अधिकारियों द्वारा की जाती है गुणवत्ता की जांच

एन.एच.30 सड़क निर्माण कार्य से शहरवासियों में खुशी व्याप्त
संबलपुर (सेहराडबरी) तिराहा एवं श्यामतराई पर लगाया गया सूचना बोर्ड
धमतरी | वर्षों बाद धमतरी शहर के एन.एच. 30 सड़क में निर्माण कार्य को लेकर धमतरी शहर के व्यवसायियों एवं लोगों में खुशी व्याप्त है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस.के.नेताम ने बताया कि विभाग द्वारा सेंट्रल लेबोरेटरी रायपुर से डिजाईन किया हुआ मिक्स डिजाईन के आधार पर डीबीएम एवं बीसी का बिटुमिनस मिक्स निर्धारित अनुपात पर बैच मिक्स प्लांट में तैयार कर कार्यस्थल पर लाया जाता है। उन्होंने बताया कि डीबीएम एवं बीसी मिक्स के कार्य स्थल पर बिछाने से पूर्व विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मापदण्ड अनुसार बिटुमिन कंटेंट एवं तापमान इत्यादि का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद ही मिक्स बिछाने का कार्य किया जाता है। साथ ही मोटाई भी निरंतर अंतराल में माप की जाती है। यह कार्य विभागीय अधिकारी एवं अभियंताओं की उपस्थिति में किया जा रहा है। कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए विभागीय अधिकारी द्वारा सामग्री परीक्षण किया गया है, जिसमें परिणाम मानक स्तर की सीमा में पाया गया है।
कार्यपालन अभियंता ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य में डीबीएम कार्य 9 फरवरी 2024 से किया जा रहा है, जो दिन में शुरू किया जाता है और कार्यस्थल पर प्लांट से लाये गये मटेरियल की पात्रता अनुसार शाम तक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक मार्च 2024 से 24 मार्च तक धमतरी बायपास में सीएसपीडीसीएल के विद्युत लाईन शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर होने के कारण धमतरी बायपास आवागमन के लिए बंद था। इसके मद्देनजर धमतरी शहर के भीतर से गुजरने वाली एच.एच.30 पर अत्यधिक यातायात घनत्व था, जिसके कारण दिन में कार्य प्रगति धीमी रही। साथ ही 2 मार्च से 15 मार्च की अवधि में कार्य अविध बढ़ने के कारण रात्रि में भी कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि परियोजना के आरंभिक स्थल एनएच 30 संबलपुर (सेहराडबरी) तिराहा एवं श्यामतराई दो स्थानों पर परियोजना संबंधी जानकारी का सूचना बोर्ड लगाया गया है। कार्य निर्माण के समय विभागीय अभियंता निरीक्षण के लिए उपस्थित रहते थे। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग मण्डल क्रमांक-2 द्वारा भी समय-समय पर ली जाती है।
error: Content is protected !!
Exit mobile version