
हर घर तिरंगा, घर घर तिंरगा अभियान के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव को बनाया गया यादगार
धमतरी। आजादी के 75वें वर्षगाँठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा,घर घर तिंरगा के तहत लोगों को जागरूक करने हेतु सकल जैन संघ धमतरी ने अहिंसा तिरंगा पदयात्रा निकाली। तिरंगा पदयात्रा इतवारी बाजार जैन मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंचे फिर पुन: इतवारी बाजार जैन मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा के लिए संघ ने विशेष व्यवस्था करते हुए सदर बाजार क्षेत्र को तिरंगे से सजाया गया।
इस दौरान जैन समाज जन हाथो में तिरंगा झण्डा लेकर आगे बढ़े और भारत की जयघोष लगाते रहे। जिससे माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। पदयात्रा में सतीश नाहर, रमन लोढ़ा, निर्मल बरडिय़ा, विजय गोलछा, मुलचंद लुनिया, विनय गोलछा, अनिल दुग्गड़, राजु बच्छावत, नवीन सांखला, शैलेन्द्र चोपड़ा, अजय लोढ़ा, महेश कोटरिया, खेमचंद गोलछा, पिंटु डागा, गणेश चोपड़ा, संकेत बरडिय़ा, देवेन्द्र जैन, निलेश लुनिया, धनराज लुनिया, विपुल राखेचा, हिरु बच्छावत, स्वरुप कोटरिया, ललित पारख, कमलेश भंसाली, नीरज नाहर, नीरज दुग्गड़, लोकेश कोटरिया, लक्की साखलेचा, कुशल पारख, हार्दिक डागा, आकाश कटारिया, पवन डागा, पवन मिन्नी, अभिनंदन डागा, सक्षम बैद, अक्षय पारख, संकेत बरडिय़ा, आदित्य राखेचा, आशीष मिन्नी, संस्कार डागा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।