
सिहावा चौक स्थित जैन स्थानक भवन में चातुर्मास प्रवचन जारी, तप तपस्या का दौर जारी
धमतरी | सिहावा चौक स्थित जैन स्थानक भवन में महासती डॉ श्री बिंदुप्रभा जी म.सा. ठाणा 2 द्वारा मंगल प्रवचन दिया जा रहा है। जिसके तहत उन्होने कहा कि संसार में जितने जितने प्राणी है उनके साथ जैसे जैसे और जो जो सम्बंध होते हैं वे पूर्वकृत कर्मों के कारण होते हैं। साध्वी बिन्दुप्रभा ने कहा कि कर्म से बढ़कर इस आत्मा का दूसरा कोई भी शत्रु नहीं है। एक शुभ कर्म और दूसरे अशुभ कर्म, शुभ अच्छी चीज है और अशुभ बुरी, लेकिन कर्म तो दोनों के साथ ही लगे है। साध्वी डॉ बिन्दु ने कहा कि संसार में सारा खेल कर्म का ही है। जैसा बोओगे वैसा काटोगे। आत्मा अनादि काल से और इसके साथ कर्म भी अनादि काल से लगे हैं। जैसा जैसा इस परिपक्व होता है वैसा ही भोगना पड़ता है। उन्होने बताया बड़ी साधु वंदना में साध्वी ने बताया कि तप के द्वारा हम लगे हुए कर्मो को हटा सकते है। प्रतिदिन प्रवचन पश्चात धार्मिक प्रश्नोत्तरी पूछा जाता है। संचालन प्रेमचंद मिन्नी व वंदना चौरडिय़ा द्वारा किया जा रहा है। चातुर्मास के तहत तप तपस्याओं का दौर जारी है। प्रतिदिन प्रवचन का श्रवण करने बड़ी संख्या में जैन समाजजन उपस्थिति दे रहे है।